दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई एजीएम अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, बोर्ड ने राज्य संघों को दी जानकारी - कोरोना वायरस महामारी

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को पत्र लिखते हुए कहा है कि तमिलनाडु सरकार के निर्देश के तहत, जो संस्थाएं तमिलनाडु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के अंर्तगत पंजीकृत हैं उनकी एजीएम ऑनलाइन नहीं हो सकती.

BCCI
BCCI

By

Published : Sep 11, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने 30 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है चूंकि इसे ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रदेश ईकाइयों को इसकी सूचना दे दी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत है और उसे हर साल 30 सितंबर से पहले एजीएम करानी होती है.

कोरोना वायरस

शाह ने पत्र में कहा, "हमने विज्ञप्ति की मान्यता को लेकर कानूनी सलाह ली और यह चीज लागू होती है इसलिए बीसीसीआई को 30 सितंबर 2020 तक अपनी एजीएम कराना अनिवार्य नहीं है." उन्होंने कहा, "इसलिए, आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई 30 सितंबर 2020 तक एजीएम का आयोजन नहीं करेगी. हम एजीएम की तारीख के बारे में आपको बता देंगे."

BCCI एजीएम (अक्टूबर 2019)

मामले पर कानूनी राय लेने के बाद बीसीसीआई ने एजीएम बाद में बुलाने का फैसला किया है. अंतिम BCCI एजीएम अक्टूबर 2019 में आयोजित किया गया था जब सौरव गांगुली ने अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का 33 महीने का कार्यकाल समाप्त हुआ.

Last Updated : Sep 11, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details