मुंबई :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 33 महीने के लंबे अंतराल बाद जाकर बुधवार को अपने नए पदाधिकारी मिल गए जिसमें कुछ महत्वपूर्ण पदों पर केंद्रीय मंत्रियों के रिश्तेदारों की ताजपोशी हुई है. अमित शाह के बेटे जय शाह को सेक्रेटरी तो वहीं अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह धूमल को बतौर कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
जय शाह (सचिव) -अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के लिए सचिव की भूमिका अदा करेंगे. 31 वर्षीय जय साल 2009 से ही गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हैं. वे सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद के बोर्ड मेंबर रह चुके हैं.
अरुण सिंह धूमल (कोषाध्यक्ष) - पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल को बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे पिछले साल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. वहीं, उनके पिता प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
जयेश जॉर्ज (संयुक्त सचिव) -बीसीसीआई में नए संयुक्त सचिव बने जयेश जॉर्ज केरल क्रिकेट एसोसिशन का हिस्सा रह चुके हैं. 50 साल के जयेश केसीए में वो बतौर संयुक्त सचिव, सचिव और पिछले महीने के चुनाव के बाद से एसोसिएशन के प्रेसीडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं वो टीम इंडिया के साथ बतौर मैनेजर भी काम कर चुके हैं.
महीम वर्मा (उपाध्यक्ष) -साल 2009 से लगातार दस साल तक पूर्व क्रिकेटर महीम वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव रहे हैं. उससे पहले ये पद उनके पिता पीसी वर्मा के नाम था. इस पद के लिए चुनाव पिछले महीने हुए थे जिसके बाद उन्हें ये पद हासिल हुआ.
ब्रिजेश पटेल (पूर्व क्रिकेटर) -केरल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. वे केरल में क्रिकेट के लिए काफी काम कर चुके हैं और उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग की भी शुरुआत की थी. एन श्रीनिवासन के करीबी माने जाने वाले पटेल आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल के मेंबर भी हैं.