दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एथिक्स अधिकारी ने द्रविड़ से हितों के टकराव के मुद्दे पर मांगी सफाई - Rahul Dravid

बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डी.के.जैन ने राहुल द्रविड से हितों के टकराव के मुद्दे पर जवाब मांगा हैं.

Rahul dravid

By

Published : Aug 6, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डी.के. जैन ने नोटिस भेज हितों के टकराव के मुद्दे पर सफाई मांगी है. जैन ने यह फैसला मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद लिया है.

एमपीसीए के अजीवन सदस्य गुप्ता ने पहले भी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण के खिलाफ भी हितों के टकराव की शिकायत की थी.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि द्रविड़ जो हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं वह एक कंपनी के उपाध्यक्ष भी हैं और इस कंपनी के पास आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक भी है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़

अधिकारी ने कहा, "हां, द्रविड़ को जैन ने पिछले सप्ताह नोटिस भेजा है और दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है."

लेकिन ऐसी भी खबरें हैं कि द्रविड़ और के एनसीए के मुखिया बनने के बाद करार खत्म करने का फैसला आमसहमति से ले लिया था.

Last Updated : Aug 7, 2019, 12:09 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details