नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को खुलासा किया कि बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (आईएमजी) से अलग होने का फैसला किया है जिसके पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरूआत से ही इसके आयोजन के अधिकार थे.
अधिकारी ने कहा, "हां, हमने उन्हें बर्खास्तगी नोटिस भेजा है."
पता चला है कि यह नोटिस हफ्ते के शुरू में भेजा गया था और बोर्ड की योजना इस साल से अपने इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन खुद के पेशेवरों के साथ कराने की है.
ब्रिटेन की कंपनी आईएमजी ने 2017 में पांच साल के लिए 2022 तक आईपीएल के टूर्नामेंट अधिकार बरकरार रखे थे.