दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी अवॉर्ड्स जीतने पर बीसीसीआई ने कोहली, रोहित को दी बधाई - बीसीसीआई

विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रमशः 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' और साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुने जाने पर बीसीसीआई ने बधाई दी है.

Virat Kohli, Rohit Sharma, ICC awards, BCCI
Virat Kohli and Rohit Sharma

By

Published : Jan 15, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी अवॉर्ड्स जीतने पर बधाई दी है.

आईसीसी ने कोहली को अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान जबकि रोहित को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना है.

कोहली को 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' का अवॉर्ड मिला है. उन्होंने द ओवल मैदान पर स्टीव स्मिथ पर दर्शकों द्वारा की जा रही छींटाकशी का विरोध किया था और दर्शकों से स्मिथ का सम्मान करने की बात कही थी.

ट्वीट

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्शकों को स्टीव स्मिथ का मजाक न उड़ाने के लिए कहने के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 2019 आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के विजेता हैं."

भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. उन्होंने 28 मैचों में सात शतकों की मदद से 1409 रन बना यह ट्रॉफी जीती.

ट्वीट

बीसीसीआई ने रोहित को बधाई देते हुए कहा, "आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार किसी और को नहीं, बल्कि विश्व कप-2019 में पांच शतक और 2019 में सात शतक लगाने वाले हिटमैन को जाता है."

रोहित के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवा दीपक चहर भी आईसीसी अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं.

बीसीसीआई के अलावा फैन्स ने भी कोहली और रोहित को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details