दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL को लेकर राहुल जौहरी का बड़ा बयान, मॉनसून के बाद होगा आयोजन!

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा है कि आईपीएल का आयोजन पूरी तरह से टी-20 विश्व कप के ऊपर निर्भर करता है.

IPL
IPL

By

Published : May 21, 2020, 5:13 PM IST

हैदराबाद :बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन मानसून खत्म होने के बाद किया जा सकता है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि लीग में विदेशी खिलाड़ी भी खेल सकते हैं.

बीसीसीआई

गौरतलब है कि आईपीएल का आयोजन इस साल 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इस लीग का आयोजन सिर्फ टी20 विश्व कप पर भी निर्भर करता है. अगर अक्टूबर में होने वाला वर्ल्ड कप स्थगित हो जाए तब आईपीएल हो सकता है.

राहुल जौहरी ने कहा, “हम सरकार की ओर से मिलने वाली गाइडलाइन के मुताबिक ही काम करेंगे. हमारी कई एजेंसियों से बातचीत चल रही है. जब लॉकडाउन खत्म होगा तो उसके बाद मानसून शुरू हो जाएगा. क्रिकेट की गतिविधियां मॉनसून खत्म होने के बाद ही शुरू होंगी. उम्मीद है कि तबतक हालात में सुधार हो.”

आईपीएल
जौहरी ने आगे कहा, “आईपीएल के दर्शकों की तादाद हर साल बढ़ती है. स्पॉनसर्स के लिए क्रिकेट एक लीडर है और वो आगे भी ऐसा ही करेगा. आईपीएल का मजा ये है कि यहां दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी खेलते हैं और हम इसे बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये एक-एक कदम आगे बढ़ाकर संभव होगा. हम बस ये उम्मीद कर रहे हैं कि मानसून तक हालात में सुधार हो.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details