दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने सीमित ओवर्स के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचने का दिया आदेश - BCCI

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शिखर धवन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और भुवनेश्वर कुमार को लिया गया है. ये सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. ये सभी खिलाड़ी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और अपने अपने राज्य की टीम के बायो बबल में हैं.

शिखर धवन
शिखर धवन

By

Published : Feb 22, 2021, 6:45 AM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे सीमित ओवर्स के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को अहमदाबाद में एक मार्च को रिपोर्ट करने को कहा है. उनको इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले बुलाया जा रहा है.

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शिखर धवन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और भुवनेश्वर कुमार को लिया गया है. ये सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. ये सभी खिलाड़ी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और अपने अपने राज्य की टीम के बायो बबल में हैं.

डीडीसीए के अधिकारी ने कहा, "अन्य खिलाड़ियों के साथ शिखर को 1 मार्च को अहमदाबाद जाना है. जितना हमको पता है, सभी सीमित ओवर स्पेशलिस्ट खिलाड़ियो को कम से कम दो या तीन मैच खेलने हैं ताकि वे फॉर्म में रहें."

हाल ही में बीसीसीआई ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स ने मुख्य कोच एंड्रियू मैक्डॉनल्ड से रास्ते अलग किए, जानिए किसे किया नियुक्त

टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप, शार्दुल ठाकुर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details