अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना शेख जाएद स्टेडियम में होगा. इस मैच को हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा जिसे जीतकर वो फाइनल में पहुंच सकती है.
बेंगलोर को लीग चरण के अपने अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद ने अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई जैसी मजबूत टीम को 10 विकेट से मात दी थी.
मुंबई जैसी टीम को मात दे प्लेऑफ में आ रही हैदराबाद का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ा होगा. इन दोनों के बीच लीग चरण में जो दो मैच खेले गए थे उनमें दोनो टीमों के हिस्से एक-एक जीत आई थी.
हैदराबाद शानदार फॉर्म में है. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक सब अच्छा चल रहा है.
भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद लगा था कि टीम की गेंदबाजी बिखर जाएगी लेकिन संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और टी. नटराजन ने उनकी कमी खलने नहीं दी. टीम की गेंदबाजी अभी भी मजबूत है और इसका उदाहरण मुंबई के खिलाफ मैच में देखने को मिला था जहां मुंबई का मजबूत बल्लेबाजी क्रम 150 के आंकड़े को भी नहीं छू सका था.
एक बार फिर टीम उम्मीद करेगी की ये तीनों विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के सामने अच्छा प्रदर्शन करें. हालांकि बेंगलोर की बल्लेबाजी में सिर्फ ये दोनों खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि देवदत्त पडिकल भी एक नाम है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रिस मौरिस भी अंत में तेजी से रन बनाते हैं. इसलिए हैदराबाद को सिर्फ दो बल्लेबाजों को ही नहीं देखना होगा.
स्पिनर राशिद खान हैदराबाद की गेंदबाजी में वो नाम हैं जो किसी भी बल्लेबाज को अपनी फिरकी में फंसा सकता है. मध्य के ओवरों में हैदराबाद के लिए राशिद ने शानदार काम किया और डेथ ओवरों में संदीप और नटारजन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.