हैदराबाद :अंडर-19 बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस साल अंडर-19 विश्व कप जीता था. ये विश्व कप बांग्लादेश के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि ये उनका पहला आईसीसी कप था. उस टीम के कप्तान अकबर अली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत में भारतीय फैंस से फाइनल मैच के बाद हुए विवाद के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने साथ ही कहा कि विवाद के बाद सबकुछ ठीक हो गया था और साथ में बैठ कर उनकी टीम ने भारतीय टीम के साथ खाना भी खाया था.
उन्होंने लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन में करने के लिए कुछ नहीं है. मैं बोर हो रहा हूं. कभी-कभी फिल्म देख लेता हूं, नेटफ्लिक्स देखता हूं. साथ ही मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं. बांग्लादेश में स्थिति सही नहीं है इसलिए हम बाहर नहीं जा सकते और न ही क्रिकेट खेल सकते हैं.
भारत या पाकिस्तान? कौन सी टीम का सामना करना ज्यादा कठिन है?
अकबर ने कहा, "भारत का सामना करना कठिन है. भारत बहुत मजबूत टीम है और वे बहुत बेहतरीन खेलते हैं." साथ ही उन्होंने कहा कि रवि बिश्नोई का सामना करना कठिन होता है.
विश्व कप के साथ लौटने के बाद बांग्लादेश में कैसे स्वागत किया गया?
अकबर ने कहा, "वो शब्दों में मैं नहीं बयान कर सकता क्योंकि वो पल बहुत खुशी का पल था. बांग्लादेश के लोगों ने उस जीत का जश्न दीवानों की तरह मनाया था. एयरपोर्ट से लेकर बीसीबी के ऑफिस तक जो हमने देखा उसको बयान नहीं किया जा सकता. वो बहुत खास था."
आईपीएल के बारे में क्या बोले अकबर?
अकबर ने कहा, "मैं आईपीएल देखता हूं और मुझे मुंबई इंडियंस को खेलते देखना बहुत पसंद है. और अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर उसके लिए खेलूंगा. आईपीएल एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, हर खिलाड़ी इसमें खेलना चाहता है."
अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स का भी अकबर ने लिया नाम
अकबर से पूछा गया कि शाकिब अल हसन या एमएस धोनी, कौन ज्यादा पसंद है. इस पर अकबर ने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर शाबिक अल हसन विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक हैं. लेकिन बतौर फिनिशर और कप्तान एमएस धोनी, वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से एक हैं."
एमएस धोनी के तुलना पर अकबर ने कहा, "ये सही नहीं है. वो एक लीजेंड हैं." विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में जब उनसे अपना ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताने को कहा गया तो उन्होंने कहा, "कठिन सवाल है लेकिन मैं विराट कोहली को चुनूंगा क्योंकि उनका प्रदर्शन तीनों ही फॉर्मेट्स में शानदार है. स्टीव स्मिथ टेस्ट मैच में अच्छे हैं और शायद उनका एवरेज 50 से ज्यादा है, टेस्ट मैच में. लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में विराट कोहली खूब रन बनाते हैं."
आपको बता दें कि अकबर ने अपनी विश्व कप की जर्सी और ग्लव्स को नीलाम किया था. इस पर उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप में पहनी हुई वो चीजें मेरे बहुत खास हैं और मेरे दिल के बहुत करीब हैं. लेकिन अगर मैं इस तरह से कुछ लोगों की मदद कर सकता हूं तो ये बहुत अच्छा रहेगा. आखिरीकार वो मेरे ड्रॉइंग रूम में टंगने से तो बेहतर ही है."
विश्व कप के फाइनल मैच के बाद हुए विवाद के बारे में बोले अकबर
अकबर ने कहा, "आप पूरा मैच देखते हो, वो बहुत कठिन मैच था. उस मैच में काफी उतार-चढ़ाव आए थे. तो मुझे लगता है कि कुछ लड़के भावुक हो गए थे. वैसे हुआ क्या था, वो मुझे भी नहीं पता क्योंकि मैं किसी पिच के दूसरे हिस्से पर था. वो पांच से दस सेकेंड्स के बीच ही हो गया था. ऐसा होता है लेकिन ऐसा न हुआ होता तो अच्छा रहता क्योंकि फिर उस टूर्नामेंट की एंडिंग बहुत अच्छी रहती. लेकिन फिर बाद में हम सबने हाथ मिलाए और अगले दिन सुबह हमने नाश्ता भी किया. फील्ड के बाहर हम सब दोस्त और भाई हैं."
भारतीय फैंस से उन्होंने कहा, "कृपया कर के इस बात को इतना बड़ा न बनाएं और आप भूल जाएं उसे और क्रिकेट के बारे में बात करते हैं. आप उसे भूल जाएं और मैं आपसे माफी मांगता हूं. मेरी तरफ से सॉरी."
अपनी बड़ी बहन के बारे में बुरी खबर मिलने पर कैसा था रिएक्शन
गौरतलब है कि जब अकबर विश्व कप जीत कर अपने देश लौटे थे तब उनको पता चला था कि उनके बड़ी बहन नहीं रहीं. इस पर उन्होंने कहा, "वो मिक्स्ड फील्गिंस थीं क्योंकि मैं अपने विश्व कप जीत कर अपने घर लौट रहा था लेकिन घर आ कर बुरी खबर मिली."