ढाका: बांग्लादेश ने 24 जनवरी से पाकिस्तान दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी. बांग्लादेश को पाकिस्तान दौरे पर लाहौर में 24, 25, और 27 जनवरी को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.
इस दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है. तमीम ने पिछले साल हुए विश्व कप के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में भारत दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था.
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, तमीम इकबाल की हुई टीम में वापसी - BANGLADESH TOUR OF PAKISTAN
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टी20 टीम का ऐलान हो गया है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाला 24 जनवरी को लाहौर में खेला जाएगा.
PAKISTAN VS BANGLADESH
टी-20 सीरीज समाप्त होने के बाद बांग्लादेश की टीम फरवरी में फिर पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां वे रावलपिंडी में सात से 11 फरवरी तक पहला टेस्ट मैच खेलेगी.
बांग्लादेश की टीम:
महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, नईम शेख, नजमुल हुसैन शंटो, लिंटन दास, मोहम्मद मिथुन, आफिस हुसैन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम बिप्लब, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अल अमीन हुसैन, रूबेल हुसैन और हसन मोहम्मद.