IND VS BAN : बांग्लादेश ने दिया भारत को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य - BANGLADESH TOPUR OF INDIA
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम ने भारत को 154 का लक्ष्य दिया है. बांग्लादेश इस सीरीज में 1-0 से आगे है.
राजकोट : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 154 रनों का लक्ष्य दिया है.
इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और मोहम्मद नईम ने टीम को शानदार शुरूआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई.
लेकिन 29 रनों के स्कोर पर ऋषभ पंत ने लिटन दास को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. लिटन दास के बाद सोम्य सरकार और महमदुल्लाह ने बांग्लादेश की पारी को संभाला और 12 ओवरों में टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया.