दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने शुरू की प्रैक्टिस - Bangladesh Cricket Board latest news

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नौ खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के अलग-अलग स्थानों पर अभ्यास शुरू किया.

Bangladesh cricketers
Bangladesh cricketers

By

Published : Jul 20, 2020, 8:29 AM IST

ढाका: बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने पूरे देश में अलग-अलग जगह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मैदानों पर निजी तौर पर अभ्यास शुरू कर दिया है.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम, मध्य क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन और तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम ने मीरपुर के बीसीबी अकादमी ग्राउंड पर ट्रेनिंग सेशन शुरू किया.

नासुम अहमद, खालिद अहमद, नुरुल हसन, नईम हसन और मेहदी हसन ने बांग्लादेश के अलग-अलग स्थानों पर अभ्यास शुरू किया.

मिथुन ने कहा, "हमें चार महीने के लंबे अंतराल के बाद बल्लेबाजी, रनिंग करने का मौका मिला. हर कुछ थोड़ा मुश्किल लगा क्योंकि हम पिछले चार महीनों से घर में ही थे. उम्मीद है कि हम धीरे-धीरे अपनी लय में आ जाएंगे."

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

उन्होंने कहा, "घर पर हम सिर्फ जिम और रनिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. आज काफी लंबे समय बाद मैं मैदान पर आया हूं."

बता दें कि इस संबंध में बीसीबी ने अपने बयान में कहा था कि जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले चरण के अभ्यास सत्र के लिए चार स्थल तैयार किए हैं.

बयान के अनुसार, "खिलाड़ी अकादमी में दौड़ने के अलावा जिम सत्र में हिस्सा लेंगे और इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी करेंगे. तीन अन्य स्थलों पर केवल दौड़ने और जिम की सुविधा उपलब्ध है."

ट्रेनिंग करते बांग्लादेश के खिलाड़ी

पिछले महीने बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा के अलावा पूर्व खिलाड़ी नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे.

हालांकि वे कोविड-19 से उबरकर ठीक हो गए हैं. वे 20 जून को इस घातक वायरस की चपेट में आए थे जिसके बाद वे घर पर ही उपचार करवा रहे थे.

कई और क्रिकेट बोर्ड ने खेल की वापसी के लिए अपने-अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाजत दे दी हैं. पिछले हफ्ते ही न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने जारी बयान में कहा था कि अगले कुछ महीनों में छह राष्ट्रीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details