दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BAN vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश मजबूत स्थिति में

वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के 430 रन के जवाब में पहली पारी में 259 रन ही बना पाई. इस तरह से बांग्लादेश को 171 रन की बढ़त मिली.

BAN vs WI
BAN vs WI

By

Published : Feb 5, 2021, 6:49 PM IST

चटगांव : मेहदी हसन ने अपने पहले टेस्ट शतक के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाकर 58 रन देकर चार विकेट लिए जिससे बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी.

ये भी पढ़े- IND vs ENG: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 263/3

वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के 430 रन के जवाब में पहली पारी में 259 रन ही बना पाई. इस तरह से बांग्लादेश को 171 रन की बढ़त मिली.

बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 47 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 218 रन पर पहुंचा दी है. स्टंप उखड़ने के समय कप्तान मोमिनुल हक 31 और मुशफिकर रहीम 10 रन पर खेल रहे थे.

वेस्टइंडीज ने सुबह दो विकेट पर 75 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसकी पारी का आकर्षण कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (76) और जरमाइन ब्लैकवुड (68) के अर्धशतक रहे. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान, ताइजुल इस्लाम और नईम हसन ने दो-दो विकेट लिए.

वेस्टइंडीज की टीम

बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने नक्रुमाह बोनर (17) को आउट करके बांग्लादेश को सुबह शुरुआती सफलता दिलाई. इसके बाद ब्रेथवेट ने अपना पहला टेस्ट खेल रहे काइल मायर्स (40) के साथ 55 रन की साझेदारी की.

नईम हसन ने ब्रेथवेट को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी. ब्रेथवेट की पारी में 12 चौके शामिल हैं. बांग्लादेश की पहली पारी में 103 रन बनाने वाले मेहदी हसन ने मायर्स के रूप में अपना पहला विकेट लिया.

ये भी पढ़े- जो रूट ने जड़ा शतक, 100वें टेस्ट में बनाया ये खास रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 154 रन था लेकिन ब्लैकवुड और जोशुआ डिसिल्वा (42) ने छठे विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को फॉलोआन से बचाया. इन दोनों के चार गेंद के अंदर आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी सिमटने में देर नहीं लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details