दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बाबर ने किया COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन

आगामी साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बाबर आजम ने नेशनल हाई-पर्फार्मेंस सेंटर में कल कोविड-19 टेस्ट करवाया था. उनको पीसीबी ने घर पर रहने और किसी से भी न मिलने के निर्देश दिए थे क्योंकि उनको बायो बबल में प्रवेश करना था.

Babar Azam
Babar Azam

By

Published : Mar 18, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 9:05 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. उन्होंने अपने लोकल क्लब के किसी मामले को हल करने के लिए पंजाब स्पोर्ट्स बोर्ड के डायरेक्टर जनरल (डीजी) अदनान इरशाद से मुलाकात की थी.

आगामी साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उन्होंने नेशनल हाई-पर्फार्मेंस सेंटर में कल कोविड-19 टेस्ट करवाया था. उनको पीसीबी ने घर पर रहने और किसी से भी न मिलने के निर्देश दिए थे क्योंकि उनको बायो बबल में प्रवेश करना था. बाबर ने इसके बावजूद अदनान से मुलाकात की और मीडिया से बिना मिले अपनी कार में बैठने लगे थे. वे जल्दबाजी में कार को घुमाने लगे और इस कारण उन्होंने दूसरी कार को टक्कर मार दी थी. हालांकि, बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका का दौरा जल्द करेगी.

साउथ अफ्रीका जा कर वे मेहमान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे और फिर चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे. वनडे और टी-20 सीरीज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क और जॉहन्सबर्ग के वॉन्डरर्स में दो से 16 अप्रैल के बीच खेली जाएंगी.

यह भी पढ़ें- माफ कर दो कोरोना से आपको बचा नहीं सका... पिता के गुजरने के बाद राहुल शर्मा ने लिखा भावुक पोस्ट

पहला वनडे 2 अप्रैल को सेंचुरियन में होगा. फिर दूसरा 4 अप्रैल को जॉहन्सबर्ग में होगा और तीसरा और आखिरी मैच 7 अप्रैल को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद प्रोटीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं.

Last Updated : Mar 18, 2021, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details