एडिलेड: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. गुरुवार को एडिलेड ओवल मेंशुरु हुआ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच डे-नाइट टेस्ट है. सीरीज का दूसरा, तीसरा और चौथा टेस्ट- मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट प्रारूप में सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से चार एडिलेड ओवल में ही खेले हैं. वहीं भारत ने अभी तक डे-नाइट प्रारूप में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. भारत ने यह मैच पिछले साल ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. भारत का यह पहला डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच के चार साल बाद आया था. डे-नाइट टेस्ट में आस्ट्रेलिया अब तक अजेय है. कंगारुओं ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट साल 2015 में खेला था. एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवां डे-नाइट टेस्ट खेल रही है.
विराट कोहली पहले मैच की कप्तानी कर रहे हैं, जिसके बाद वो भारत वापस लौट जाएंगे. बाकी के मैंचों में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी. दूसरी ओर, टिम पेन की अगुवाई वाली टीम ने टॉस से पहले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को डेब्यू टेस्ट कैप सौंपी. पेसर पैट कमिंस ने ग्रीन को 459 वीं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप भेंट की.