दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSvsIND First Test: भारत ने जीता टॉस, किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

टीम इंडिया
टीम इंडिया

By

Published : Dec 17, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 9:29 AM IST

एडिलेड: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. गुरुवार को एडिलेड ओवल मेंशुरु हुआ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच डे-नाइट टेस्ट है. सीरीज का दूसरा, तीसरा और चौथा टेस्ट- मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट प्रारूप में सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से चार एडिलेड ओवल में ही खेले हैं. वहीं भारत ने अभी तक डे-नाइट प्रारूप में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. भारत ने यह मैच पिछले साल ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. भारत का यह पहला डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच के चार साल बाद आया था. डे-नाइट टेस्ट में आस्ट्रेलिया अब तक अजेय है. कंगारुओं ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट साल 2015 में खेला था. एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवां डे-नाइट टेस्ट खेल रही है.

विराट कोहली पहले मैच की कप्तानी कर रहे हैं, जिसके बाद वो भारत वापस लौट जाएंगे. बाकी के मैंचों में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी. दूसरी ओर, टिम पेन की अगुवाई वाली टीम ने टॉस से पहले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को डेब्यू टेस्ट कैप सौंपी. पेसर पैट कमिंस ने ग्रीन को 459 वीं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप भेंट की.

टीम इंडिया

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया :टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्‍स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड.

Last Updated : Dec 17, 2020, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details