दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के युवा तेज आक्रमण पर 'होमवर्क' किया है' - टिम पेन

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम पाकिस्तान के युवा आक्रमण को समझने के लिए होमवर्क कर रही है.

paine

By

Published : Nov 20, 2019, 2:52 PM IST

ब्रिसबेन :ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पाकिस्तान के युवा तेज आक्रमण से हैरान है और जितना मुमकिन हो सके, उनके विडियो फुटेज देख रही है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से यहां खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में पिछले पांच टेस्ट मैच हार चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम
पाकिस्तान के लिए 16 बरस के नसीम शाह पहला टेस्ट खेल सकते हैं जबकि 19 साल के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मूसा खान भी टीम में हैं.

ये भी पढ़े- मलिंगा का टी20 से संन्यास पर यू-टर्न, कहा- दो साल और खेल सकता हूं

पेन ने कहा, 'हम उन सभी के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान के पास विविधता और कौशल है और उसका तेज आक्रमण अच्छा है. हम उनके तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के ज्यादा से ज्यादा फुटेज देख रहे हैं.'

मोहम्मद अब्बास और इमरान खान सीनियर के पास अनुभव है. इन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए को 122 रन पर आउट कर दिया था.

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को सस्ते में आउट करना हालांकि उनके लिए आसान नहीं होगा. एशेज में फ्लॉप रहे वॉर्नर फॉर्म में लौट आए हैं. वहीं स्मिथ ने एशेज में सात पारियों में 774 रन बनाए और उस लय को कायम रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details