हैदराबाद : भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को तीनों फॉर्मेट में भुवनेश्वर और बुमराह की गेंदबाजी के आगे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
फिंच को नींद में था भारतीय गेंदबाजों का खौफ
एक वेब सीरीज में फिंच ने कहा, ''वो अगले दिन बुमराह का सामना कैसे करेंगे इस बारे में वो रात को सोते हुए जग जाते थे. भारतीय सीमर ने सीमित ओवरों की सीरीज में तीनों एकदिवसीय और एक टी20 के दौरान फिंच को चार बार आउट किया था.
फिंच ने कहा, "मैं ठंड में पसीने-पसीने हो कर उठता था. भुवनेश्वर मुझे बार-बार अंदर आती गेंद पर आउट कर रहे थे. कई बार ऐसा होता था कि मैं रात को जगकर अपने आउट होने को लेकर सोचता था. वह मुझे मजे के लिए आउट कर रहा था.''