दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन BBL में ड्रिंक्स लेकर जाते हुए दिखे, फैंस ने उड़ाया मजाक! - aus vs ind

भारतीय टीम से अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद टिम पेन बिग बैश लीग खेलने चले गए थे. उनको मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए हॉबर्ट हरिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच ड्रिंक्स ले कर जाते हुए देखा गया था.

Tim Paine
Tim Paine

By

Published : Jan 25, 2021, 6:29 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो ड्रिंक्स उठाते हुए दिख रहे हैं. ये फोटो बीबीएल की टीम हॉबर्ट हरिकेन्स के मैच की है, पेन इसी टीम के लिए खेलते हैं.

भारतीय टीम से अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद टिम पेन बिग बैश लीग खेलने चले गए थे. उनको मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए हॉबर्ट हरिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच ड्रिंक्स ले कर जाते हुए देखा गया था.

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले हुए गाबा मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन जिनके साथ सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्लेजिंग की थी.

गौरतलब है कि भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया और सीरीज को 2-1 से जीत लिया था. आपको बता दें कि 'गाबा' ऑस्ट्रेलियाई टीम का पसंदीदा मैदान है जहां वे आज से पहले 1988 के बाद कभी नहीं हारे थे लेकिन आज भारत ने इतिहास बदल दिया और कंगारू टीम को हरा दिया.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय टीम के पास उनके अहम खिलाड़ी विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा टीम में नहीं थे इसके बावजूद भारत ने सीरीज जीती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details