मेलबर्न :शानदार फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम के अस्सिटेंट कोच ग्रैम हिक्क थ्रो डाउन करवा रहे थे तभी बैटिंग करते वक्त वॉर्नर चोटिल हो गए.
चोट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैसे ही वार्नर को चोट लगी उन्होने तुरंत बल्ला फेंक दिया और उन्हें गलव्स उतारने में भी दिक्कत हो रही थी.
AUS VS NZ : ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, नेट प्रैक्टिस के दौरान वॉर्नर हुए चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नेट प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गए, जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़े- BBL 2019 : मैच के दौरान धुएं के कारण बिगड़ी सिडल की तबीयत, सांस लेने में हुई परेशानी
थोड़ी देर बाद डेविड वॉर्नर बैटिंग करने के लिए दोबारा नेट में आए तो उन्हें बैट पकडऩे में मुश्किल हो रही थी बावजूद इसके वार्नर ने बैटिंग की. लेकिन बैटिंग करते वक्त उनके चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वॉर्नर अगला मैच खेलेंगे या नही.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. अगर डेविड वॉर्नर बॉक्सिंग डे मैच नही खेलते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा नुकसान होगा क्योंकि वार्नर ने पाकिस्तान के साथ हुई पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक और अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक लगाया था.