दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, बैनक्रॉफ्ट हुए बाहर - newzealand tour of australia

12 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है इस टीम में कैमरून बैनक्रॉफ्ट को जगह नहीं मिली है.

announced
announced

By

Published : Dec 3, 2019, 4:45 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को छोड़कर उन सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से जीती गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

बैनक्रॉफ्ट हालांकि एक स्टैंडबाय के रूप में टीम से जुड़ेंगे रहेंगे जबकि जेम्स पैटिंसन और माइकल नेजर भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रहेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 दिसम्बर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करेगी. सीरीज का पहला मैच पर्थ में दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा.

कैमरून बैनक्रॉफ्ट

ये भी पढ़े- टेलर का तूफानी रिकॉर्ड, 35 की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए बनाए सबसे तेजी से 7000 टेस्ट रन

दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा जो कि मेलबर्न में और तीसरा अगले साल तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जो बर्न्‍स , मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नेजर, जेम्स पैटिंसन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details