लंदन : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये मैच बुधवार को ही शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था. समय की भरपाई के लिए बाकी बचे चार दिनों के अंतिम सत्र में खेल की अवधि बढ़ा दी गई है.
पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.