दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019 Highlights: कंगारुओं ने इंग्लैंड को 64 रनों से कुचला, सेमीफाइनल में बनाई जगह

आज लंदन में खेले गए मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में टीम कंगारू ने मेजबानों को 64 रनों से हराया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनलिस्ट बन गई है.

aus

By

Published : Jun 25, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:29 PM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ही ढेर हो गई.

देखिए वीडियो
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वो अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. स्टोक्स ने अपनी पारी में 115 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा दो छक्के लगाए.
बेन स्टोक्स
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने पांच और मिशेल स्टार्क ने चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने शतकीय पारी खेली तो वहीं डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जमाया.
इयोन मोर्गन के आउट होने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई
फिंच ने 116 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. वॉर्नर ने 61 गेंदें खेलीं और 53 रनों का योगदान दिया. स्टीव स्मिथ ने 38, उस्मान ख्वाजा ने 23 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स, मोइन अली को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
Last Updated : Jun 25, 2019, 11:29 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details