दिल्ली

delhi

फिंच की पारी से ऑस्ट्रेलिया की वापसी, जीत के साथ सीरीज बराबरी पर आया

By

Published : Mar 5, 2021, 3:51 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया. चौथा मैच हार कर अब न्यूजीलैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी पर आ गया है.

आरोन फिंच
आरोन फिंच

वेलिंगटन: कप्तान आरोन फिंच की नाबाद 79 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 50 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट 156 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को 18.5 ओवर में महज 106 रन पर समेट दिया.

IND vs ENG : चायकाल तक भारत ने बनाए 153 रन, पंत-सुंदर क्रीज पर

श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला सात मार्च को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम शुरूआती दो मैचों को जीत कर श्रृंखला में 2-0 से आगे थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच जीत कर शानदार वापसी की.

मैन ऑफ द मैच फिंच ने पारी का आगाज करते हुए नाबाद रहे और 55 गेंदों का सामना करके पांच चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने अपने सभी छक्के काइल जैमीसन के पारी के आखिरी ओवर में लगाए.

दूसरी छोर से हालांकि मैथ्यू वेड (14), जोस फिलिप (13), ग्लेन मैक्सवेल (18) और मार्कस स्टोइनिस (19) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने दो और मिशेल सेंटेनर ने एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पारी के दौरान किसी भी समय जीत की स्थिति में नहीं दिखी। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जैमीसन से 18 गेंद में 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचने में योगदान दिया.

ऑस्टेलिया के लिए तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने तीन जबकि एशटन एगर, एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल की स्पिनरों की तिकड़ी ने 2-2 विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details