हैदराबाद : 30 मई से शुरु हो रहे क्रिकेट विश्वकप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. कई युवा खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. एरॉन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्वकप का पहला मैच खेलेगी.
बॉल टैंपरिंग के मामले में 1 साल का बैन खत्म कर चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक बार फिर से टीम में जगह दी गई है. एश्टन टर्नर, जोश हेजलवुड, पीटर हैड्सकॉम्ब को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा टीम में स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में न्यूजीलैंड को हराकर विश्वकप का पांचवा खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1987, 1999, 2003 और 2007 में विश्वकप विजेता रही है.