मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह देने की सिफारिश की है.
चोटिल हुए हेजलवुड
मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह देने की सिफारिश की है.
चोटिल हुए हेजलवुड
पर्थ में सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान हेजलवुड को चोट लग गई जिसके बाद वे इस पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद नहीं खेले थे. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 8 गेंदे फेकी थी.
क्रिकेट डॉट कॉम ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, "जेम्स पैटिंसन को टीम में आना है. वो आक्रामक हैं और नई गेंद को भी स्विंग करने की क्षमता रखते हैं." उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया टीम पहले टेस्ट में पैंटिसन और स्टार्क को टीम में शामिल करने को लेकर दुविधा में थी. हालांकि 'पैटो' निलंबन के कारण खुद ही बाहर हो गए.