दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: कंगारुओं ने न्यूजीलैंड को दिया 244 रनों का लक्ष्य, बोल्ट ने ली हैट्रिक - world cup 2019

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 244 रनों का लक्ष्य दिया है. साथ ही न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक ली है. वे विश्व कप 2019 में हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

boult

By

Published : Jun 29, 2019, 9:41 PM IST

लंदन :लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 244 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने सभी विकेट खो कर अपनी पारी में 243 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच आज कोई कमाल नहीं दिखा सके. जहां डेविड वॉर्नर 16 रन बनाकर चलने बने वहीं फिंच ने भी केवल आठ रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने भी महज पांच रन बनाए थे.

टीम न्यूजीलैंड
मार्कस स्टॉइनिस ने 26 गेंदों का सामना कर 21 रन जोड़े, ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए. एलेक्स कैरी ने 72 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली. उस्मान ख्वाजा ने 88 रनों की अहम पारी खेली.वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी ओर से लॉकी फर्ग्युसन और जिमी नीशम ने दो-दो और ट्रेंट बोल्ट ने ली हैट्रिक वेकिट. इसी के साथ वे विश्व कप 2019 में हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी के बाद दूसरे गेंदबाज हैं. ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट चटकाए हैं.
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

टीमें-

न्यूजीलैंड :
मार्टिन गुप्टिल, कोनिल मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट.

उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया :एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details