दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव रहा : बीसीसीआई - बीसीसीआई news

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, 'इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का 3 जनवरी को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया. सभी टेस्टों का नतीजा निगेटिव आया है.'

Team India
Team India

By

Published : Jan 4, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 10:58 AM IST

मेलबर्न:सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले यहां आयोजित किए गए कोविड-19 टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम और उसके सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को ये जानकारी दी.

दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से शुरु होने वाला है.

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, 'इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का 3 जनवरी को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया. सभी टेस्टों का नतीजा निगेटिव आया है.'

बीसीसीआई

भारत के पांच खिलाड़ियों उप कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का एक इंडोर रेस्तरां में खाना खाने का वीडियो सामने आने के बाद इन सभी को अलग थलग कर दिया गया था जिसके बाद परीक्षण कराए गए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की थी कि बीसीसीआई के साथ मिलकर संयुक्त जांच की जा रही है कि इन खिलाड़ियों ने श्रृंखला के लिए तैयार किए गए जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया.

इन पांचों खिलाड़ियों को हालांकि अभ्यास करने और सिडनी मैच के लिए टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी.

चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details