मेलबर्न : ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वें टेस्ट मैच का गवाह बना और भारत ने अपने चार अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद अजिंक्य रहाणे की प्रेरणादायी कप्तानी में 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए इसे याददार बना दिया. जीत के साथ भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में 12वां शतक जमाने वाले अजिंक्य रहाणे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ऐतिहासिक मुलाग मेडल देकर सम्मानित किया. दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही बोर्ड ने घोषणा कर दी थी कि प्लेयर ऑफ द मैच को मुलाग मेडल से सम्मानित किया जाएगा. रहाणे जॉनी मुलाग मेडल पाने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं.
पहली पारी में रहाणे ने 112 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में वह 27 रन पर नाबाद रहे. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 200 रन पर ही समेट दिया था और इस वजह से भारत को जीत के लिए 70 रनों का ही लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.