हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट टूर में से एक जरूर होगा. सिडनी में उन्होंने मेजबान टीम के गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त कर दिया था. अश्विन और हनुमा विहारी ने 256 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए थे और मैच को बचा लिया. फिलहाल सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर ही है.
अश्विन मिडल में समय बिता रहे थे और कुछ गेंदें उनको लगी भी थीं. इस बात पर उनकी पत्नी प्रीति अश्विन ने ट्वीट किया. उन्होंने मैच के आखिरी दिन ट्वीट कर लिखा कि अश्विन की पीठ में काफी दर्द था.
उन्होंने लिखा- बीती रात ये आदमी भयानक पीठ दर्द से जूझ रहा था. वो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था जब वो सुबह उठा. वो जूते के फीते बांधने के लिए झुक भी नहीं पा रहा था. मैं हैरान हूं कि कैसे रविचंद्रन अश्विन ने आज ये सब किया.