दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन, धवन ने पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में न्याय की मांग की

तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में हुई दो व्यक्तियों की मौत के बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रविचंद्र अश्विन और शिखर धवन ने ट्विटर पर न्याय की मांग की है.

By

Published : Jun 27, 2020, 4:54 PM IST

चेन्नई:अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में कथित रूप से हुई पिता जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की मौत के मामले में मृतक के परिवार वालों के लिए न्याय की मांग की है.

अश्विन ने ट्विटर पर कहा,"हर एक जिंदगी मायने रखती है. हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रूरता का ये कार्य न्याय के साथ किया जाता है और मुझे यकीन नहीं है कि न्याय जयराज एंड फेनिक्स के परिवार के लिए कोई भी हल होगा. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं."


धवन ने कहा,"तमिलनाडु में जयराज और फेनिक्स पर हुई बर्बरता के बारे में सुना. हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि परिवार को न्याय मिले."


पिता जयराज और उनके बेटे फेनिक्स

मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को लॉकडाउन के दौरान अपने मोबाइल की दुकान को निर्धारित समय से अधिक समय तक खुला रखने के कारण पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.



हिरासत में रहने के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की जिससे दो दिन बाद उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details