हैदराबाद :भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि महान कप्तान के लिए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी उनकी पहली पसंद हैं. आईपीएल की 13वीं वर्षगांठ के अवसर पर नेहरा के साथ संजय मांजरेकर, डेरेन गंगा, स्कॉट स्टायरिस, माइक हेसन, डीन जोंस, रसेल अर्नोल्ड, साइमन डूल और ग्रीम स्मिथ ने धोनी को अपना कप्तान चुना.
धोनी की कप्तानी में खेल चुके विश्व कप विजेता पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा ने कहा कि खेल में अपने योगदान के अलावा धोनी अपनी टीम का दिल जीतने में भी कामयाब रहे हैं. सबसे महान कप्तान के लिए मेरी पसंद एमएस धोनी है, जिनकी कप्तानी में मैंने सबसे ज्यादा खेला है, चाहे वह राष्ट्रीय टीम के लिए हो या आईपीएल.
नेहरा ने कहा, “मैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के अधीन नहीं खेला, इसलिए मैं एमएस धोनी को चुनता हूं.”
धोनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान के लिए रोहित के अलावा, गौतम गंभीर से कड़ीप्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीत दिलाई. शेन वार्न, एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर भी नामांकित सूची का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें- 'धोनी ने मन बना लिया है कि वो अब ब्लू जर्सी नहीं पहनेंगे'
भज्जी ने हाल ही में धोनी के बारे में कहा, 'मैं जब चेन्नई गया था, तो मुझसे कई लोगों ने पूछा था कि धोनी क्या करने वाले हैं. मुझे ऐसा लगता है कि धोनी आईपीएल में तो खेलेंगे, लेकिन टीम इंडिया के लिए नहीं. धोनी ने मन बना लिया है कि वो अब ब्लू जर्सी नहीं पहनेंगे. मुझे नहीं लगता कि वो टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. वर्ल्ड कप से पहले ही मुझे लगता है कि धोनी फैसला कर चुके थे कि सेमीफाइनल या फाइनल जो भी मैच होगा वो उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा.'