लंदन :द ओवल में खेला जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट खोकर 271 रन बना लिए.
आपको बता दें कि इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 87 गेंदों का सामना कर 47 रन बनाए. वहीं, जो डेनली ने 14 रन बनाए. जो रूट ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतक जड़ा और 57 रन बनाए. बेन स्टोक्स महज 20 रन बना कर आउट हो गए.
Ashes 2019: पहले दिन बटलर-रूट के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने बनाए 271 रन
लंदन टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आठ विकेट खोकर 271 रन बनाए. जोस बटलर (64 रन) और जो रूट (57 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
JOE ROOT
यह भी पढ़ें- रोहित को टेस्ट में भी ओपनिंग करने का मौका देना चाहते हैं : एमएसके प्रसाद
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस ने 73 रन देकर दो विकेट लिए. जोस हेजलवुड ने दो विकेट और मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:49 AM IST