लीड्स: तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेलने वाले लाबुशेन ने शनिवार को हेडिंग्ले में दूसरी पारी में 80 रन बनाये जबकि इंग्लैंड की पहली पारी महज 67 रन पर सिमट गयी थी. एशेज में पिछले 71 साल में यह इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है.
लाबुशेन ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं. इस सूची में टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी शामिल है.
लाबुशेन और लैंगर के अलावा इस सूची में डान ब्रैडमैन, गार्डन ग्रीनिज और मैथ्यू हेडन शामिल हैं.
बल्लेबाजी के दौरान शॉट खेलते हुए मार्नस लाबुशेन ब्रैडमैन ने 1948 में भारत के खिलाफ 132 और नाबाद 127 रन की पारी खेली थी जबकि भारतीय टीम 125 रन पर आउट हो गयी थी. वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज ग्रीनिज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1976 में 134 और 101 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की टीम 71 रन पर आउट हो गयी थी.
हेडन ने 2002 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ 197 और 103 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की टीम 79 रन पर आउट हो गयी थी. लैंगर ने 2004 पाकिस्तान के खिलाफ 191 और 97 रन बनाये जहां पाकिस्तान की पारी मात्र 72 रन पर सिमट गयी थी.
लाबुशेन ने मौजूदा टेस्ट मैच में 74 और 80 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 67 रन पर सिमट गयी.