दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

असगर अफगान फिर बने अफगानिस्तान टीम के कप्तान - एसीबी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान असगर अफगान को सभी प्रारूपों में दोबारा टीम का कप्तान बनाया है.

Asghar Afghan, Afghanistan skipper
Asghar Afghan

By

Published : Dec 11, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 7:17 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार को पूर्व कप्तान असगर अफगान को खेल के तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया. एसीबी के आला अधिकारियों ने ये फैसला लिया.


टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने लिया फैसला

असगर अफगान

इससे सात महीने पहले ही असगर से सभी प्रारूपों में कप्तानी छीन ली गई थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें फिर से कप्तानी सौंपने का फैसला लिया गया.

एसीबी ने किया ट्वीट

एसीबी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ''एसीबी के शीर्ष प्रबंधन के फैसले के तहत सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान को फिर टीम का कप्तान चुना गया.''

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट

AUS vs NZ : 36 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी न्यूजीलैंड टीम

अप्रैल में वनडे विश्व कप से दो महीने पहले एसीबी ने रहमान शाह, गुलबदन नायब और राशिद खान को क्रमश: टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का कप्तान चुना था. विश्व कप में हालांकि टीम सारे मैच हार गई थी.

राशिद और नैब की कप्तानी

नैब के कप्तान रहते अफगानिस्तान विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. इसके बाद राशिद खान को तीनों प्रारूपों में कप्तानी सौंपी गई थी. राशिद के रहते भी टीम को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी और पिछले महीने ही विंडीज ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी मैच जीतने नहीं दिया था.

Last Updated : Dec 11, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details