हैदराबाद:ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में बस अब केवल चंद घंटे ही बाकी है.
इस विश्वकप पर पूरे भारतवर्ष की नजर होगी क्योंकि भारतीय टीम ने अभी तक टी20 विश्वकप में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन इस वक्त भारतीय महिला टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. बीते दो सालों में भारत ने आईसीसी वर्ल्डकप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
2017 में हुए एकदिवसीय वर्ल्डकप में भारत उपविजेता रहा और साल 2018 में हुए टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन टीम को अभी तक इस स्तर पर खिताबी जीत हासिल नहीं हुई है.
2018 टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद भारत को घर में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ एक के बाद वाइटवॉश का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के खेल में सुधार भी देखने को मिला. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीती और फिर वेस्टइंडीज को 5-0 से मात दी.
हाल ही में हुई ट्राई सीरीज में भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची ये प्रदर्शन इस बात को दर्शाता है कि टीम आगामी वर्ल्डकप के लिए एकदम तैयार है. इस टी20 विश्वकप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम पूरी तरह से युवा टीम है.
टीम के खिलाड़ियों की औसत उम्र 22 साल और 9 महीने हैं. टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और शिखा पांडे हैं. साथ ही सबसे कम उम्र विस्फोटक बल्लेबाजी शैफाली वर्मा है.
हालांकि इस टीम के युवा बनने के पीछे का कारण या तो खिलाड़ियों के संन्यास की वजह से है या खिलाड़ियों को टीम से निकाल की वजह से है. टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने पिछले साल संन्यास ले लिया साथ ही ओपनर पूनम राउत और सुषमा वर्मा को खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया.
उनकी जगह टीम में शेफाली वर्मा और तानिया भाटिया को टीम में शामिल किया गया क्योंकि इन दोनों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन किया. इस टीम में युवा जोश और अनुभव दोनों है अगर यंग खिलाड़ियों की बात की जाए तो शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा हैं और अगर अनुभवी खिलाड़ियों की बात की जाए तो कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और शिखा पांडे है जिनका अनुभव इस टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.
21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप से पहले आईए आपको बताते हैं इस टीम पर गहन विश्लेषण.
भारतीय टीम की ताकत
टीम का मजबूत टॉप ऑर्डर
भारतीय पुरूष टीम की तरह महिला टीम का भी टॉप ऑर्डर काफी मजूबत है. इस टीम की टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना, शैफाली, जेमिमा, और हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. इस टीम में शैफाली वर्मा भी है जोकि कभी भी अपनी बैटिंग का गेयर बदल सकतीं हैं.
साथ ही पावर प्ले में भी बड़े शॉट्स खेल सकती है. जोकि टीम को मजबूत शुरूआत दे सकती हैं. यदि टीम के ओपनर जल्द ही आउट भी हो जाए तो टीम की अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत और जेमीमा टीम को संभाल सकती हैं.
साथ ही जब इनको लगेगा की टीम को अब बड़े स्कोर की तरफ ले जाना है तो ये दोनों खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकती है. जिससे टीम शानदार फिनिश करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर सकती है.