दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्डकप में विराट का हौसला बढ़ाने इंग्लैंड जाएंगी मिसेज कोहली लेकिन खुद उठाएंगी अपना खर्च, जानें क्यों - अनुष्का

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैड में होने वाले 2019 विश्व कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.

virushka

By

Published : Mar 4, 2019, 1:37 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैड में होने वाले 2019 विश्व कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. ऐसे में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए इंग्लैंड जाएंगी. बता दें कि दोनों ने साल 2017 में इटली में शादी की थी जिसके बाद से ही यह लव बर्ड्स हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

कई बार अनुष्का शर्मा विराट कोहली और टीम इंडिया के साथ सफर कने की वजह से ट्रोल भी हो चुकी हैं. कई बार वो भारतीय टीम के साथ विदेशी दौरे पर साथ जाती हैं इस वजह से भी वो क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ जाती हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं तब से बतौर कप्तान ये उनका ये पहला विश्व कप है. इसके लिए अनुष्का शर्मा इंग्लैंड जाना चाहती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ स्टेडियम नहीं जाएंगी. वो अलग से मैच देखने जाएंगी. स्टेडियम तक भी अनुष्का पूरा खर्चा वो खुद करेंगी. ये सब करने के पीछे एक खास वजह है.

वो खास वजह ये है कि भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों ने यह तय किया है कि वो विश्व कप में अपने पतियों के लिए डिस्ट्रैक्शन की वजह नहीं बनना चाहेंगी. वो उन्हें विश्व कप जीतते हुए देखना चाहती हैं. जितना वो उनसे दूर रहेंगी उतना वो मैच में मन लगा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details