मुंबई :कोरोनावायरस के चलते देखभर में लॉकडाउन है और इसके कारण खेल गतिविधियां भी रोक दी गई हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का फॉर्म हमेशा बरकरार रहे और वो क्रिकेट को मिस न करें, इसके लिए उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक नया पैंतरा निकाला है. उन्होंने एक विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो तेजी से वायरलहो रही हैं. इस वीडियो को अनुष्का और विराट दोनों के ही फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो में वे ऐसा दिखाती हैं वे स्टेडियम में हैं और विराट बल्लेबाजी कर रहे हैं और वो उनसे चौके-छक्के लगाने की अपील कर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- मुझे लगा ये क्रिकेट बहुत मिस कर रहे होंगे. अपने करोड़ों फैंस के बीच वे उस ऐसे फैन को भी मिस कर रहे होंगे. इसलिए मैंने उनको अनुभव दे दिया.
विराट को देखते ही अनुष्का कहती हैं, “ओए कोहली...चौका मार ना चौका...क्या कर रहा है” और इसके बाद विराट अनुष्का की ओर देखने लगते हैं. इस विडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. कई फैंस तो ये भी कह कहे हैं कि अगर सभी क्रिकेटर्स की पत्नियां ऐसा करें तो हम इस बार वर्ल्ड कप जरूर जीतकर आएंगे.