दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए मैथ्यूज की श्रीलंका टीम में हुई वापसी - श्रीलंका क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा रहे धनंजय डी सिल्वा, कसुन रजिता, सांतुस गुणातिल्के और दिलशान मदुशंका को इंग्लैंड की सीरीज से बाहर रखा गया है.

Angelo Mathews back in squad against England
Angelo Mathews back in squad against England

By

Published : Jan 13, 2021, 5:27 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल करने की घोषणा की है. 33 वर्षीय मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए अब तक 86 टेस्ट मैच खेले हैं. हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे.

ये भी पढ़े:श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे मोइन अली

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा रहे धनंजय डी सिल्वा, कसुन रजिता, सांतुस गुणातिल्के और दिलशान मदुशंका को इंग्लैंड की सीरीज से बाहर रखा गया है.

मेजबान श्रीलंका ने तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप, रोशन सिल्वा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड को यह सीरीज पिछले साल मार्च में खेलनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था.

ये भी पढ़े:वनडे में शतक लगाने वाला केरल का पहला खिलाड़ी बनने पर गर्व : रिजवान

दो मैचों की टेस्ट सीरीज गॉल में बिना दर्शकों के ही खेली जाएगी। यह सीरीज आईसीसी की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है.

श्रीलंका की टीम :दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसाल जेनिथ परेरा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, ओशाडा फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, मिनोद भनुका, लाहिरु थिरिमाने, लसिथ एम्बुलडेनिया, वानिन्दु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, सुरवीन परेरा, सुरेंद्र परेरा, विश्वा फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, दासुन शनाका, असिता फर्नांडो, रोशन सिल्वा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, रमेश मेंडिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details