दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बर्थडे बॉय रसेल ने WIFE को बताया अपना लकी चार्म, मिसेज रसेल ने रोमांटिक अंदाज में किया विश - आंद्रे रसेल

आज आंद्रे रसेल अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनकी पत्नी जेसिम लोरा ने इंस्टाग्राम पर विश किया है.

russell

By

Published : Apr 29, 2019, 12:42 PM IST

कोलकाता : ईडन गार्डन में केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच को जीतने के बाद स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का जन्मदिन मनाया गया था. उस दिन उनकी टीम ने मुंबई को 34 रनों से हराया था. आंद्रे रसेल के 31वें जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी जेसिम लोरा ने उनको बधाई दी थी.

आपको बता दें कि मैच के बाद जेसिम लोरा और आंद्रे रसेल ने एक दूसरे का इंटरव्यू लिया था. आंद्रे रसेल ने अपनी पत्नी जेसिम लोरा को अपना लकी चार्म भी बताया था. साथ ही जेसिम लोरा ने रसेल को जन्मदिन की बधाई दी थी. वहीं, रसेल की वाइफ ने सोशल मीडिया के जरिए भी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं.

जेसिम लोरा का ट्वीट

जेसिम लोरा ने लिखा- मेरे प्यारे पति, मैं सिर्फ आपको जन्मदिन की बधाई ही नहीं दे रही बल्कि ये दुआ कर रही हूं कि आप जो चाहो वो हासिल कर लो. हैप्पी बर्थडे.

यह भी पढ़ें- धोनी की राह पर ऋषभ पंत, बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

बर्थडे विश के साथ उन्होंने रसेल के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. इस आईपीएल सीजन आंद्रे रसेल की पारियां देखने लायक होती हैं. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारियों से फैंस का दिल तो जीता ही है साथ ही विश्व कप के लिए ये साबित कर दिया है कि वे कई गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं.

इस आईपीएल सीजन रसेल के नाम सबसे ज्यादा छक्के हैं. उन्होंने 12 मैचों में 50 छक्के जड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details