हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने कहा है कि आने वाले रणजी ट्रॉफी सीजन का वे हिस्सा नहीं होंगे. इसके पीछे उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में चल रही पॉलिटिक्स बताया है. उन्होंने एचसीए पर आरोप लगाया है कि वे एसोसिशन में हो रही राजनीति से काफी परेशान हैं इसलिए वे रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे.
HCA में हो रही 'राजनीति' के कारण अंबाती रायडू ने लिया रणजी ट्रॉफी में न खेलने का फैसला - भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू
अंबाती रायडू ने आगामी रणजी ट्रॉफी में न खेलने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि हैदराबाद क्रिकेट में राजनीति होती है.
ambati rayudu
यह भी पढ़ें- रजत शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली राहत, बने रहेंगे DDCA अध्यक्ष
साथ ही उन्होंने अर्जुन यादव को हैदराबाद का कोच बनाए जाने पर भी नाराजगी जताई है. रायडू ने कहा कि वो एक क्वालिफाइड कोच नहीं हैं और हितों के टकराव का भी मामला है. वो रणजी ट्रॉफी का कोच बनने के लायक अभी नहीं हैं. उनके पिता की वजह से उन्हें कोच का पद मिल गया है.