दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संन्यास से लौटे रायडू बने हैदराबाद के कप्तान - संन्यास से लौटे रायडू

विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद आनन-फानन में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू ने दो सप्ताह पहले संन्यास से वापसी की थी और अब उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

Ambati Rayudu

By

Published : Sep 14, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:54 PM IST

हैदराबाद : रायडू को अक्षत रेड्डी की जगह टीम की कमान सौंपी गई है. बी. संदीप को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. संन्यास का फैसला वापस लेने के बाद एक बार फिर अंबाती क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में रायडू हैदराबाद टीम की कप्तानी करेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद का पहला मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ 24 सितंबर को होगा. हैदराबाद के चयनकर्ता नियोल द्रविड़ ने कहा है कि, "रायडू में अभी पांच साल की क्रिकेट बाकी है." विजय हजारे ट्रॉफी इस महीने के अंत में शुरू हो रही है.

भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू द्वारा किया गया ट्वीट आज भी चर्चा का विषय है. उन्होंने उस ट्वीट के बारे में बयान भी दिया था. आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के लिए जब भारत टीम का ऐलान हुआ था तब उस लिस्ट में रायडू का नाम नहीं था. इस बात से निराश रायडू ने ट्वीट कर लिखा- विश्व कप देखने के लिए थ्री डी ग्लास ऑर्डर किए हैं.

अंबाती रायडू ने इस ट्वीट के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनको इस ट्वीट का कोई पछतावा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा,"सोशल मीडिया पर क्या होता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस बारे में मैंने कभी नहीं सोचा.

धर्मशाला टी-20 : द. अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगा भारत

टीम : अंबाती रायडू (कप्तान), बी. संदीप (उप-कप्तान), पी. अक्षत रेड्डी, तन्मय अग्रवाल, ठाकुर तिलक वर्मा, रोहित रायडू, सीवी मिलिंद, मेहेदी हसन, साकेत साई राम, मोहम्मद सिराज, मिक्कल जायसवाल, जे. मल्लिकार्जुन (विकेटकीपर), कार्तिकेय काक, टी. रवि तेजा, अजय देव गौड़

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details