हैदराबाद: रवींद्र जडेजा ने पिछले सप्ताह से अपनी ट्रेनिंग शुरु की थी और गुरुवार को लगभग दो महीने बाद नेट में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. वहीं जडेजा ने मैदान पर वापसी करने के बाद सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने वही पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं.
जडेजा ने ट्वीट करके लिखा, ''अच्छा लग रहा है. दो महीने के बाद गेंद और बल्ला पकड़ा''
जनवरी में जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय अपने बाएं अंगूठे में चोट लगी थी. वो बाद में स्कैन के लिए गए थे और टेस्ट में पता चला कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है.
जडेजा का मैदान पर वापस लौटना इस बात की ओर इशारा करता है कि उनको इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में मौका मिल सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज मंगलवार, 23 मार्च से होगा.
32 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने 51 टेस्ट मैचों में 1954 रन बनाने के साथ 220 विकेट चटकाए हैं, जबकि 168 वनडे मैचों में उनके नाम पर 2411 रन और 188 विकेट दर्ज है. वहीं 50 टी20I मुकाबलों में जडेजा ने 217 रन बनाने के साथ-साथ 39 विकेट हासिल किए हैं.