नई दिल्ली :भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस साल मई, जून और मध्य जुलाई तक काउंटी क्लब हैम्पशायर के लिए खेलने हेतु बीसीसीआई से अनुमति मांगी है. रहाणे ने इस संबंध में बोर्ड को मेल भेजा है, जिसे बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति को फॉरवर्ड कर दिया है.
काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए BCCI की अनुमति चाहते हैं रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने काउंटी क्लब हैम्पशायर के लिए खेलने के संबंध में बीसीसीआई से अनुमति मांगी है. रहाणे ने इसके लिए बोर्ड को मेल भेजा है.
पत्र के मुताबिक, रहाणे चाहते हैं कि बोर्ड उन्हें चार दिवसीय मैचों के लिए हैम्पशायर के लिए खेलने की अनुमति दे. रहाणे 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं. रहाणे ने अपना ईमेल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी को भेजा है और जौहरी ने उसे प्रशासकों की समिति को फॉरवर्ड कर दिया है.
मीडिया से बात करते हुए एक सीनियर बोर्ड अधिकारी ने कहा कि रहाणे को हैम्पशायर के लिए खेलने की अनुमति न मिले, इसका कोई कारण समझ नहीं आता. बीते साल भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी सरे के लिए खेलने की अनुमति मिली थी.