दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रहाणे एक बार फिर संभालेंगे राजस्थान रॉयल्स की कमान - स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ के ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद आईपीएल के 12वें सीजन में अजिंक्य रहाणे एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालेंगे.

Ajinkya Rahane

By

Published : May 3, 2019, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. राजस्थान को अपने अगले मैच में शनिवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना है.

रहाणे लीग की शुरुआत में भी टीम के कप्तान थे लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन को चलते टीम प्रबंधन ने स्मिथ को जिम्मेदारी सौंपी थी. स्मिथ विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर का हिस्सा बनने के लिए स्वदेश लौट चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के हेड ऑफ क्रिकेट जुबिन बरूचा ने कहा, "जिंग्स (रहाणे) हमेशा से टीम के मार्गदर्शक रहे हैं. हमने रहाणे से कप्तानी संभालने की अपील की थी जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया. वह एक सच्चे टीम मैन हैं.

राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी

हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रहाणे जैसा खिलाड़ी है." उन्होंने कहा, "वह हमेशा से हमारी लीडरशीप का हिस्सा रहे हैं और कई अहम फैसलों में योगदान निभाते रहे हैं. हमें उन पर पूरा विश्वास है कि वह हमें कल (शनिवार) को जीत दिलाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details