दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL: अजिंक्य रहाणे को नहीं मिली स्टेडियम में एंट्री, घंटों करना पड़ा इंतजार - अजिंक्य रहाणे

प्रैक्टिस के लिए पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को सवाई मान सिंह स्टेडियम के गेट पर ताला लटका मिला. रहाणे को टीम के साथ स्टेडियम के बाहर इंतजार करना पड़ा.

Ajinkya Rahane Did not get Entry in stadium for hours

By

Published : Mar 24, 2019, 1:17 PM IST

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं आपको बताते हैं जयपुर में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच से पूर्व एक बड़ी खबर सामने आई.

दरअसल प्रैक्टिस के लिए पहुंचे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को सवाई मान सिंह स्टेडियम के गेट पर ताला लटका मिला. रहाणे को टीम के साथ स्टेडियम के बाहर इंतजार करना पड़ा. ऐसा राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) और राज्य खेल परिषद के बीच चल रहे कथित झगड़े के कारण हुआ.

Tweet

शनिवार को जब अजिंक्य रहाणे और राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम पहुंचे तो वहां के गेट बंद थे. खेल परिषद के कर्मचारियों ने गेट पर ताला लगाया हुआ था और फ्रेंचाइजी के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आधे घंटे बाद गेट खुला. सवाई मान सिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) के अधीन है और सामान्य तौर पर आरसीए ही इसके रखरखाव का भुगतान करता है.

आरसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘आरसीए और आरएसएससी के बीच तब से भुगतान को लेकर हमेशा एक मुद्दा रहा है, जो ललित मोदी के समय से ही है जब वह राज्य क्रिकेट के प्रमुख थे. हालांकि आईपीएल के समय सभी भुगतान फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाता है.’

वहीं सोमवार को होने वाले इस मैच में सबकी नजरें होंगी बॉल टैंपरिंग कांड के बाद मैदान पर वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ के ऊपर. स्टीव स्मिथ मैच के पहले घंटों टक मैदान पर पसीना बहाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details