नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन हुआ था और अब स्वस्थ्य हो रहे हैं. 74 साल की बेदी कुछ समय से ठीक नहीं थे. पहले वह फिसल गए थे और फिर उसके बाद उन्हें अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ा.
एक सूत्र ने बुधवार को कहा, "उनके कई ऑपरेशन हुए हैं. उनकी एक सफल हार्ट बाईपास सर्जरी भी हुई है. फिर उन्हें अपने मस्तिष्क में रक्त के थक्के को हटाने के लिए एक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा. लेकिन वह ठीक हो रहे हैं और उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला जा सकता है."