दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अजिंक्य रहाणे ने कहा, लोगों की मेरे बारे में गलत धारणा है

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि ये गलत धारणा है कि शीर्ष क्रम पर केवल बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज ही सफल होते हैं जबकि स्कोरबोर्ड को चलाने के लिए हर खिलाड़ी के पास अपने तरीके होते हैं.

ajinkya rahane

By

Published : Mar 17, 2019, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि ये गलत धारणा है कि शीर्ष क्रम पर केवल बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज ही सफल होते हैं जबकि स्कोरबोर्ड को चलाने के लिए हर खिलाड़ी के पास अपने तरीके होते हैं.

रहाणे एक साल से अधिक समय से भारतीय एकदिवसीय टीम से बाहर हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपने तरीके से खेलना जारी रखना पसंद है.

मुंबई के इस बल्लेबाज ने मीडिया से बातचीत में कहा,"लोग हमेशा ऐसी बातें करते हैं कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने वाला होना चाहिए, लेकिन इसमें ये जरूरी है कि उसे अपनी क्षमताओं और अपने तरीकों पर विश्वास हो. ये बड़े शॉट खेलने के बारे में नहीं है, किसी को एक छोर संभाले रखने की भूमिका निभानी होती है और उसके साथ का बल्लेबाज बड़े शॉट खेल सकता है."

रहाणे ने कहा,"मुझे हमेशा अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और आपको हमेशा अपने खेल के तरीके के साथ बना रहना चाहिए. यही मायने रखता है कि कब तक आप अपने खेल पर ध्यान देते हैं."

रहाणे 2019 के इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करने के साथ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे ताकि विश्व कप से पहले राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकें. रहाणे ने कहा कि स्टीव स्मिथ की वापसी से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को फायदा होगा.

रॉयल्स के कप्तान ने कहा,"राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी के रूप में उनका (स्मिथ) वापस आना अच्छा है. वे एक शानदार खिलाड़ी हैं और वैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा होता है. हम सभी उनके मैच जीताने की क्षमता के बारे में जानते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details