दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: विंडीज ने अफगानियों को दिया 312 रनों का लक्ष्य, शाई होप ने बनाए सबसे ज्यादा रन - world cup 2019

लीड्स में वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी कर अफगानिस्तान को 312 रनों का लक्ष्य दिया है.

wi

By

Published : Jul 4, 2019, 6:54 PM IST

लीड्स : हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे अफगानिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज मैच में टीम वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान को 312 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीत कर विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खो कर 311 रन बनाए.

क्रिस गेल
आपको बता दें कि विंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आज भी अपने फैंस को निराश किया. वे महज सात रन बना कर आउट हो गए. वहीं, एविन लेविस ने अर्धशतक जड़ा और 58 रन बनाए जिसना साथ शाई होप ने बखूबी निभाया. होप ने टीम के लिए ज्यादा रन बनाते हुए 77 रनों की पारी खेली.शिमरॉन हेटमायर ने 31 गेंदों पर 39 रन जड़ दिए. वहीं निकोलस पूरन ने भी 43 गेंदों का सामना कर 58 रन बनाए. कप्तान जेसन होल्ड अर्धशतक से चूके और 45 रनों की पारी खेल कर मैदान से चलते बने. वहीं. कार्लोस ब्रेथवेट 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 52 रन दिए. गुलबदिन नाइब ने तीन ओवर गेंदबाजी की और 18 रन दे दिए. दौलत जदरान ने नौ ओवर में 73 दे कर दो विकेट चटकाए. वहीं, सैयद शिरजाद, मोहम्मद नबी और राशिद खान के खाते में एक-एक विकेट आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details