दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अभिमन्यु मिथुन ने मुश्ताक अली सेमीफाइनल में झटके 6 गेंदों पर 5 विकेट

तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में छह गेंदों पर पांच विकेट लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज करा लिया.

By

Published : Nov 29, 2019, 7:29 PM IST

सूरत : मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में हैट्रिक सहित ये कारनामा किया. मिथुन ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए. अंतिम ओवर में ही मिथुन ने अपने सारे विकेट लिए. उससे पहले उनकी गेंदों को बल्लेबाजों ने हल्के में लिया.

मिथुन ने अपनी हैट्रिक पूरी की

मिथुन ने सबसे पहले हिमांशु राणा (61) और राहुल तेवतिया (34) को आउट किया और फिर सुमित कुमार को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

विजय हजारे ट्रॉफी में लिया था हैट्रिक

इसके बाद मिथुन ने अमित मिश्रा को आउट किया और फिर पारी की अंतिम गेंद पर जयंत यादव को चलता किया. मिथुन ने विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में बीते महीने तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक ली थी. मिथुन ने अपने 30वें जन्मदिन के मौके पर 25 अक्टूबर को विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए थे.

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा का इस्तीफा हुआ मंजूर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए. 195 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 15 ओवर में ही 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details