दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एबी डिविलियर्स वापसी करने के इच्छुक : फाफ डु प्लेसिस

पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेल जाएगा. मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाफ ने एबी की वापसी को लेकर ये जानकारी दी.

Faf du plessis
Faf du plessis

By

Published : Jan 16, 2020, 11:39 AM IST

पोर्ट एलिजाबेथ: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बुधवार को संकेत दिए कि दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स टी-20 विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं. 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए लीग में पदार्पण किया था.

एबी डिविलियर्स

35 साल के डिविलियर्स ने इंग्लैंड में 2019 में हुए विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने कहा था कि अब बहुत देर हो चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका को यहां गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. डु प्लेसिस ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "ये वैसा ही है जैसा मैंने पहले कहा था. हमने बात की थी और नए कोचिंग स्टाफ के आने से पहले ही मैं उन्हें वापस लेने के लिए बहुत उत्सुक था."

उन्होंने कहा, "ये टी-20 विश्व कप तक उन्हें वापस क्रिकेट में लाने की एक प्रक्रिया थी."

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि डिविलियर्स भी वापसी करना चाहते हैं, हालांकि उन्हें अभी तक समय के बारे में पता नहीं है.

डु प्लेसिस ने कहा, "वह वापस आने को उत्सुक हैं. लेकिन कब आएंगे, मुझे नहीं पता."

बता दें कि इससे पहले एबी जब 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापस आने को तैयार थे तब दक्षिण अफ्रीका के सिलेक्टर्स उन्हें टीम का हिस्सा बनाने को तैयार नहीं थे. उनका कहना ता कि वो टीम का बैलेंस बना चुके हैं और वो अब उसे बिगाड़ना नहीं चाहते. हालांकि अस वक्त ये बात भी कही जा रही थी कि विश्व कप से पहले जब एबी ने संन्यास की घोषणा की थी उस वक्त टीम का संतुलन बिगड़ने से सिलेक्टर्स की सिरदर्द बड़ गया था जिसके बाद एबी से वापसी करने के लिए भी कहा गया था लेकिन उस वक्त वो तैयार नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details